IPL 2025: Gujarat Titans vs. Punjab Kings – An Exciting Matchup आज आईपीएल 2025 का पांचवां मैच गुजरात टाइटंस (GT) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच खेला जाएंगा। दोनों टीमें 18वे शीजन में पहली बार आमने-सामने होंगी । GT और PBKSअहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मुकबला करेंगी। गुजरात ने टॉस जीता है और पंजाब को पहले बैटिंग का न्योता दिया है। GT की कप्तानी स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल करेंगे । जीटी 17 वे सीजन में आठवें स्थान पर रही थी। वहीं, पंजाब की कमान श्रेयस अय्यर संभाल रहे है ।
अय्यर आईपीएल के सफल कप्तानों में से एक है हैं। उनकी कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने पिछले साल ट्रॉफी जीती थी। हालांकि, पिछले सीजन में खिताब जीतने के बावजूद केकेआर ने अय्यर को अपने टीम में सामिल नहीं किया। अय्यर की मौजूदगी में दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने 2020 में फाइनल तक थी। अब अय्यर की नजर इस सीजन में पंजाब को पहला खिताब जिताने पर होगी।

[…] यहाँ भी पढ़े […]